विकासखण्ड करकेली अंतर्गत विभिन्न ग्रामो के किसानों ने भावांतर योजना के लिए प्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है।ग्राम नरवार 29 निवासी सविता सिंह,राम सिंह राजपूत ग्राम नयागांव,उदय सिंह राठौर ग्राम नयागांव सहित कई किसानो ने कहा कि भावांतर योजना हमारे लिए बहुत ही अच्छी योजना है।हम जैसे किसानों को इससे बहुत फायदा होगा और हमारी मेहनत की सही कीमत मिलेगी।