पिपरा थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के छिठ दुबियाही गांव से शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक पियक्कड़ को गिरफ्तार कर गुरुवार को कोर्ट भेज दिया।गुरुवार की शाम 6बजे थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि गस्ती पुलिस ने थाना क्षेत्र के छिठ दुबियाही गांव निवासी गजेंद्र कुमार सरदार को उनके गांव से गिरफ्तार कर थाना लाया गया।जहां मेडिकल जांच में शराब सेवन की पुष्टि