चूरू के दूधवाखारा थाना क्षेत्र के गांव बणी का बास में सोमवार को खेत में काम करते समय 37 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। परिजन उसे जिला अस्पताल भी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद अस्पताल चौकी से एएसआई सुरेश कुमार वार्ड में पहुंचे। जहां परिजनों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है।