जिले में बाढ़ की स्थिति लगातार विकराल बनी हुई है। गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 25 सेंमी ऊपर है। मंगलवार शाम 4:00 बजे आयी केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक नरौरा बांध से गंगा में 143514 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिससे गंगा का जल स्तर घटने बाद भी खतरे के निशान से 25 सेंमी ऊपर 137.35 मीटर ऊपर है। गंगा के खतरे का निशान 137.10 मीटर पर दर्ज है।