रहरा थाना क्षेत्र में दहेज हत्या का मामला सामने आया है। थाना क्षेत्र के गांव वंशी वाला मेहरपुर की 21 वर्षीय रीना की हत्या कर शव को गंगा में फेंक दिया गया। पुलिस ने पति निगम, जेठ महकार सिंह और देवर विजेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सास कुंता और ससुर सुरेश अभी फरार हैं। पुलिस को घटनास्थल से मृतका का दुपट्टा मिला है।