बिहार राज्य के आजाद सिंन्हा अपने परिवार के साथ बासुकिनाथ पूजा करने के लिए आए थे।पूजा के उपरांत वो सभी बाजार से निकलकर सड़क मार्ग से दूसरे मार्ग में जा रहे थे कि अचानक बंदर ने हमला कर दिया बंदर का हमला इतना घातक था कि आजाद सिंन्हा उम्र 47 वर्ष का चेहरा पूरा फाड़ दिया जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया बुधवार 6:00 बजे चिकित्सक ने किया दुमका रेफर।