आईटीआई चौराहे के पास संचेतना कॉलेज के सामने कानपुर से आगरा की तरफ जा रहा सरिया से लोड 22 चक्का ट्राला कार को वाहन को बचाने में अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ हाइवे पर दूसरी लेन पर जाकर पलट गया। जबकि उसमें लोड सरिया आगरा साइड पर फैलने से हाइवे की दोनों लेन प्रभावित होने से पीछे आ रहे वाहनों के पहिए थम गए, देखते देखते हाइवे पर लंबा जाम लग गया, 2 घंटे बाद खुला।