द्रंग विधानसभा क्षेत्र के शिक्षा खंड औट के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला मनाल का भवन साथ लगते नाले के बहाव की चपेट में आने से जर्जर हो गया है। मूसलाधार बारिश से न केवल कमरों में बल्कि बरामदे में भी दरारें आ गई हैं। साथ ही भवन के अंदर मलबा और गाद भर जाने से हालात और बिगड़ गए हैं।वर्तमान में स्कूल के मात्र चार कमरों में 11 कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है।