दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस ने संयुक्त अभियान में रांची से जिस अशहर दानिश को गिरफ्तार किया है, वह पाकिस्तान से हैंडल किए जा रहे पैन इंडिया टेरर मॉड्यूल का हेड निकला। दिल्ली पुलिस के एडिशनल कमिश्नर प्रमोद सिंह कुशवाहा ने गुरुवार को बताया कि दानिश इस पूरे नेटवर्क का सेंट्रल लीडर था। उसकी पहचान संगठन में गजवा लीडर के तौर पर थी और कोड नेम सीईओ रखा