नदी थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के कदमाहा पंचायत के दावघाट गांव से 15 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।गुरुवार की शाम5बजे थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के कदमाहा पंचायत के दावघाट गांव निवासी दिलीप कामत को 15 बोतल नेपाली शराब के साथ उनके गांव से गिरफ्तार कर थाना लाया गया। पुलिस कागजी पक्रिया के बाद गि