पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश और बादल फटने की घटनाओं के बीच मैदानों में बहती गंगा ने एक बार फिर अपना विकराल रूप ले लिया है। शुक्रवार शाम हरिद्वार के भीमगोड़ा बैराज पर गंगा खतरे के निशान 294 मीटर के ऊपर पहुंच गई। शुक्रवार शाम 6 बजे करीब आपदा प्रबंधन विभाग ने जिला प्रशासन और यूपी के गंगा किनारे के जिलों के अलावा बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया है।