नरसिंहगढ़ कृषि उपज मंडी में दूर-दूर से किसान अपनी फसल बेचने के लिए आते हैं लेकिन मंडी में व्यापारियों के द्वारा किसानों के साथ लूट की जा रही है ।उनके कांटों में कम वजन तोला जा रहा है 10 किलो के बांटने 9 किलो 650 ग्राम वजन नहीं बताया जिसका वीडियो मंगलवार को शाम 7:00 बजे किसानों ने बना कर सोशल वायरल कर दिया। किसान बोले कि हमारे साथ धोखा हो रहा है।