हसनपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव झुडी खादर के ग्रामीणों ने सड़क बनवाने की मांग को लेकर जोरदार के दर्शन करते हुए कहा है कि यह गांव का मुख्य मार्ग है। इस मार्ग के द्वारा दूसरे गांव अपनी ग्राम पंचायत झुडी माफी को भी इसी मार्ग के द्वारा ग्रामीण जाते हैं। पशुओं के लिए चारा आदि लेने के लिए ग्रामीण खेतों पर भी इसी मार्ग के द्वारा जाते हैं।