नांगल चौधरी की बाबा मुकुंददास गोशाला की नवगठित कमेटी के गठन के साथ प्रधान रमेश सैनी पर गोशाला से लिए जाने वाले दूध का बकाया पैसा जमा नहीं होने का मामला उछल गया। इसके बाद नवनिर्वाचित प्रधान की तरफ से गोशाला कमेटी को दूध का बकाया पैसा सौंपने के साथ मौजूदा कार्यकारिणी से चार्ज ले लिया है।