भारी बारिश से दौलत राम का मकान खतरे में, परिवार ने लगाई मदद की गुहार।लगातार हो रही भारी बारिश ने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उप तहसील गांव गुत्राहण निवासी दौलत राम पुत्र दिला राम का मकान भी अब खतरे की जद में आ गया है। जानकारी के अनुसार, हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण उनके मकान का अगला हिस्सा भूस्खलन से ढह गया।