डीएसपी करसोग गौरवजीत सिंह ने वीरवार शाम 5 बजे बताया कि थाना करसोग के तहत एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि जब वह जंगल से भेड़ चराकर लौट रही थी तो रास्ते में कुछ महिलाओं ने उसका रास्ता रोक लिया। आरोप है कि उन महिलाओं ने उसके साथ मारपीट की, बाल खींचे और कपड़े भी फाड़ दिए। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।