सहतवार स्थित आदर्श सेवा सदन नामक निजी नर्सिंग होम में जच्चा बच्चा की मौत के बाद सीएमओ डॉ.संजीव वर्मन ने शनिवार की दोपहर दो बजे बताया कि- तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी गई है, जो पूरे मामले की गहराई से जांच करेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नर्सिंग होम में रीना देवी और नवजात की मौत के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया था।