जोधपुर में इस साल की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 सितम्बर, शनिवार को जोधपुर महानगर न्यायालय परिसर में होगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव रोकस रामलाल ने बताया कि विभिन्न प्रकरणों के निस्तारण हेतु कई बेंच गठित की गई हैं। इनमें बैंक वसूली, बिजली-पानी बिल, मजदूरी, पारिवारिक विवाद, चेक बाउंस, दुर्घटना मुआवजा आदि मामलों पर चर्चा होगी।