खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत होरलोर मैदान के समीप शनिवार शाम लगभग 6 बजे एक चार पहिया वाहन ने कोचिंग से घर जा रही एक बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बच्ची का दाहिना पैर टूट गया. वहीं आनन-फानन में बच्ची को उसी कार में इलाज के लिए चाईबासा भेज दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार होरलोर गांव निवासी रानी बानरा 14 वर्षीय पान्ड्राशाली से कोचिंग सेंटर से अपने गांव होरलो