बेतिया शहर के बस स्टैंड परिसर में कल 24अगस्त रविवार रात किराए को लेकर बड़ा विवाद हो गया। जानकारी के अनुसार, शिवदानी बस के चालक और उपचालक ने एक यात्री राजेश सिंह एवं उसकी मां सीमा सिंह के साथ मारपीट की। घटना 24 अगस्त की रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। पीड़ित राजेश सिंह ने बताया कि वह गोरखपुर से बेतिया आ रहा था।