हजरत गुलजार शाह दरगाह वक्फ कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल अतीक खान ने रविवार को अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया। उन्होंने रविवार दोपहर गुलजार शाह मेले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस्तीफ़े की घोषणा की है। अब्दुल अतीक खान ने जनहित और पारिवारिक कारणों का हवाला देकर कमेटी का अध्यक्ष पद छोड़ने की बात कही। उन्होंने वक्फ बोर्ड चेयरमैन को अपना त्यागपत्र भेज दिया है।