धुलकोट क्षेत्र के ग्राम पंचायत झिरपांजरिया के हाथियाबारी फालिया में शिक्षा पाने का जो जुनून दिख रहा है,वह हर किसी को झकझोर देता है।यहां प्राथमिक स्कूल और आंगनवाड़ी तक पहुंचने के लिए बच्चों और शिक्षकों को रोज़ाना एक बहते नाले को पार करना पड़ता है।बरसात के दिनों में यही नाला जानलेवा खतरा बन जाता है,फिर भी छोटे-छोटे मासूम भारी बस्ते उठाकर पानी की धार लांघते है