चूरू जिला मुख्यालय पर बुधवार दोपहर 12 बजे जानकारी के अनुसार चूरू के पिथिसर ग्राम पंचायत से पंजाब बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री की गाड़ियों लेकर भंवरलाल, आसिफ हसन शरीफ, बरकत आदि टीम के साथ पंजाब बाढ ग्रस्त पीड़ितों सामग्री देने के लिए रवाना हुये । पिथिसर टीम ने भरोसा दिलाया कि मदद से किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी ।