प्रदेश एवं जिले में हो रही लगातार बरसात के कारण शुक्रवार को सिंध नदी का जल स्तर बढ़ जाने के कारण सेवड़ा का छोटा पुल एवं मंदिर डूब गए थे जिससे ग्वालियर भिंड सेवड़ा का आवागमन बंद कर दिया शनिवार 5 बजे जल स्तर कम होने पर सेवड़ा एसडीएम अशोक अवस्थी ने निरीक्षण कर छोटे पुल पर फोर व्हीलर टू व्हीलर वाहनों का आवागमन दुबारा चालू कर दिया गया है