ग्राम बक्छेरा गोंदी से मंगलवार की शाम एक वृद्ध लापता हो गया था। जिसका शव मिला है। बुधवार को चार बजे पीएम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया गया है। जानकारी के अनुसार सुखी राम मरावी (70) 2 सितंबर को अपनी भैंसों को लेकर जंगल की ओर गया था। शाम को भैंसें तो घर लौट आईं, लेकिन सुखी राम वापस नहीं पहुंचे। परिजन और ग्रामीण देर रात तक टॉर्च और मोबाइल की रोशनी में तलाश किए।