लवेदी थाना क्षेत्र के ईगूरी गांव में शुक्रवार की दोपहर साढ़े 12 बजे भूरा देवी पत्नी बनवारी लाल 60 निवासी इंगुरी थाना लवेदी खेत पर चारा लेने जा रही थी, इंगुरी गांव के पास नहर पटरी पर तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी और भाग गया, स्वजन वृद्धा को पहले 50 शैय्या अस्पताल लेकर पहुंचे जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। उपचार जारी है।