बक्सर स्टेशन रोड स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय परिसर में संचालित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में अनुकंपा आश्रित अभ्यर्थियों ने मुख्य गेट पर ताला जड़कर जोरदार प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने कहा कि काउंसलिंग के बावजूद नियुक्ति नहीं कराई जा रही है। “टालमटोल नीति” से अभ्यर्थी नाराज हैं। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि नियुक्ति पत्र वितरण के लिए बुलाया गया था।