आज वीरवार को 11:25 DSP रोहडू श्री प्रणव चौहान ने जानकारी देते हुए कहा। रोहडू पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर टिक्कर में एक कार HP95-1997 की जब तलाशी ली जिसमें तीन युवक बैठे थे जिसमें एक नाबालिक था। वहीं से तलाशी के दौरान 5.62 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। वही तीनों टिक्कर के ही निवासी है तथा पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर दिया है।