सूरजपुरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब भैंस को नहलाते समय टुल्लू पंप से करंट लगने से 55 वर्षीय तेज बहादुर मौर्य की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। तेज बहादुर मौर्य रामबचन मौर्या के पुत्र थे। घटना के बाद आसपास के लोगों ने उन्हें फतेहपुर मंडाव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।