जल जीवन मिशन के प्रभारी पी. नरहरि ने शुक्रवार को ग्वालियर चंबल संभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने भिंड और मुरैना की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और अधिकारियों को जल्द पेंडिंग काम पूरा करने के निर्देश दिए। नरहरि ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है हर घर तक स्वच्छ जल पहुँचाना, ताकि पानी से होने वाली बीमारियों से लोगों को बचाया जा सके।