उपमंडल पधर की चौहारघाटी के रोपा पंचायत में जल शक्ति विभाग के कर्मचारी पानी की पाइपों को अपनी जान की परवाह किए बिना ठीक कर रहे हैं। कर्मचारी उफनती नदी में कूद कर पानी की पाइपों को जोड़ रहे हैं। आपको बता दें कि बीते दिनों हुई मुस्ताधर बारिश से रोपा पंचायत में पानी की पाइप नदी में बह गई थी जिस कारण कर्मचारी इन्हें ठीक कर रहे हैं ताकि लोगों को पानी मिल सके।