घुमंतु, अर्द्धघुमंतु एवं विमुक्त जाति परिषद, राजस्थान के नेतृत्व में गन्दरफ निवासी कालबेलिया समाजजनों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हरनाथपुरा की आराज नं. 465, रकबा 9.5668 हैक्टेयर चारागाह व मोक्षधाम भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की गई।