बटियागढ़ दमोह मार्ग पर टेढ़ा आम के पास बाइक चालक के अनियंत्रित होकर गिरकर घायल होने का मामला सामने आया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्यम सेन निवासी हिनौता बटियागढ़ से अपने गांव लौट रहे थे तभी टेढ़ा आम के पास उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और हादसा हो गयामौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायल सत्यम को इलाज के लिए बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया