उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ट्रैवल व्यवसायियों के निशाने पर आ गए हैं। गुरुवार दोपहर 1 बजे ट्रैवल व्यवसायियों ने शिवमूर्ति चौक पर सतपाल महाराज के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। बीते दिनों मंत्री ने राज्य के बाहर के ट्रैवल व्यवसायियों को यहां आकर व्यवसाय करने के लिए आमंत्रित किया था जिस पर ट्रैवल व्यवसाई भड़क गए है और प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी।