शुक्रवार की शाम जरमुंडी थाना की पुलिस ने पहरी डीह गांव में तालाब से एक किशोर का शव बरामद किया। किशोर 25 सितंबर से घर से लापता था। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आज शनिवार को दोपहर 1 बजे के करीब शव लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची। जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।