जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उदयपुर के सचिव एवं एडीजे कुलदीप शर्मा ने केन्द्रीय कारागृह का साप्ताहिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बंदियों ने बताया कि गंभीर बीमारी की स्थिति में उन्हें समय पर महाराणा भूपाल चिकित्सालय नहीं ले जाया जाता, क्योंकि पुलिस गार्ड उपलब्ध नहीं रहते। बंदियों ने अस्पताल में 50 बेड के कैदी वार्ड की मांग की।