झारड़ा नगर में नवरात्रि उत्सव में प्रतिदिन मां जगदंबा की महा आरती के पश्चात गरबा उत्सव प्रतिदिन किया जा रहा है जिसमें छोटी-छोटी बालिकाओं द्वारा गरबा उत्सव किया जाता है जिसमें घाट मोहल्ला, नाग मंदिर, चम्पेश्वर मंदिर ,कुमावत मोहल्ला, घाटी मोहल्ला, टेंशन चौराहा, इंदोख चौपाटी, गुरु कॉलोनी, कालिका माता मंदिर, सभी जगह माता जी की महा आरती के पश्चात महाप्रसाद का