चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने शनिवार दोपहर 3 बजे दरभा मण्डल के ग्राम पंचायतों – डोडरेपाल, डिलमिली, काटाकांदा, छेपड़ागुड़ा, अलवा, चितापुर और अन्य गांवों में बाढ़ के कारण हुए नुकसान का मुआयना किया।और बाढ़ से प्रभावित सड़कों, पुलियों, डेम और किसानों की फसलों का जायजा लिया।