भारतीय किसान संघ खण्ड अभ्यास वर्ग कार्यक्रम ढ़ीँगपुर हनुमान मन्दिर परिसर में ------------------------------- भारतीय किसान संघ के खण्ड अभ्यास वर्ग, कार्यकारिणी घोषित की गई।भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा ने बताया की भारतीय किसान संघ की मूल संकल्पना के बारे में जिला अध्यक्ष अमृत छजावा द्वारा विचार व्यक्त किया।