बटियागढ़ थाना पुलिस ने देर रात थाना क्षेत्र के बरक्वाइन गांव में छापामार कार्यवाही करते हुए एक खेत से 7 पेटी अवैध देशी शराब पकड़ी,पुलिस को आता देख आरोपी रात के अंधेरे में फरार हो गया दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि नाले के पास खेत मे अवैध शराब को कार्टून से बोरियों में भर रहा है बटियागढ़ थाना पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आरोपी पुलिस को देखभाग निकला,