नोहर खुईया पुलिस थाना मे एक किसान की डिग्गी में डूबने से हुई मौत कुइयां पुलिस थाना में मर्ग दर्ज जानकारी के अनुसार जबरासर निवासी जयसिंह पुत्र सदासुख जाति जाट ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका भाई राजेंद्र कृषि कार्य हेतु रात्रि को खेत में ही था प्यास लगने पर वह खेत में बनी डिग्गी से पानी पीने के लिए गया डिग्गी में पैर फिसलने से डूबने से मौत हो गई