नगर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में नशा तस्करी की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने कार से तस्करी किए जा रहे 4किलो 150 ग्राम गांजा बरामद करते हुए एक आरोपी आकिल हुसैन को गिरफ्तार किया है। यूपी के सम्भल के रहने वाले आकिल हुसैन के खिलाफ NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज कर रविवार दोपहर ढाई बजे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।