अलीराजपुर शहर मे कनकधारा बस के मालिक अविनाश जोशी और लाला जोशी के द्वारा अपनी नई बस पर ऑपरेशन सिंदूर लिखवा कर देशभक्ति का एक संदेश देखने को मिला है जो सोशल मीडिया पर शनिवार शाम 6:00 बजे के लगभग देशभक्ति का जज़बा देखने को मिला है। उन्होंने प्राउड ऑफ इंडिया आर्मी भी अपनी बस पर लिखाया है वाकई में ऐसे बस मालिक को शहर के लोगों ने दिल से सम्मान दिया है।