पदमपुर तहसील के गांव 2EEA के खेत में पानी की बारी को लेकर किसान के साथ मारपीट की गई।इस मामले में घमुडवाली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।थानाधिकारी ने गुरुवार शाम को 7:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि धनराज ने थाने में हाजिर होकर कहा कि वह खेत में पानी की बारी लग रहा था।इस दौरान मनीराम पंकज ने खेत में पहुंचकर उसके साथ मारपीट की।