सर्कीट हाउस मोतिहारी में मंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग बिहार जनक राम एवं सौरभ जोरवाल जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण मोतिहारी के द्वारा ढाका अनुमंडल के ढाका प्रखण्ड के झौआराम पंचायत के फुलझरी देवी को विकास मित्र नियोजन पत्र दिया गया। जानकारी जिला प्रशासन के द्वारा सोमवार शाम करीब 04:03 बजे दिया गया।