बटियागढ ब्लॉक के किसानों ने आज विभिन्न समस्याओं को लेकर बटियागढ तहसीलदार योगेन्द्र चौधरी को एक ज्ञापन सोंपा. ज्ञापन में किसानों ने पंचमनगर योजना के तहत किसानों को समुचित लाभ नही मिलने के आरोप लगाते हुए जांच और योजना के लाभ से बंच्छित गांव को जोड़ने की मांग की किसानों को वर्ष 2023,24 और 25 के बीमा की राशि का लाभ देने और मक्का की फसल में बढ़ते रकवा