मौसम में अचानक आए बदलाव के चलते जिले में अगले 24 से 48 घंटे अहम माने जा रहे हैं। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण-पश्चिम गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उसके आसपास एक निम्न दाब का क्षेत्र सक्रिय है, जिसके कारण ऊपरी हवा में चक्रीय हलचल बन गई है। यह प्रणाली धीरे-धीरे पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ते हुए झारखंड होते हुए उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रही है।