सहसवान तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव जामनी और खागी नगला तथा अन्य गॉवों में बाढ़ के पानी सें हो रहे कटान की बजह सें ग्रामीण काफी परेशान है। ग्रामीणों को आशंका है कि जिस तरह से बाँध किनारे कटान हो रहा है, बांध काटकर कहीं पानी गांव में ना घुस जाए इसलिए ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है।