कनवास क्षेत्र की देवलीमांजी थाना पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में तीन व्यक्तियों को अलग अलग स्थान से गिरफ्तार किया है। पुलिस मुख्यालय से मंगलवार शाम करीब 7 बजे जारी प्रेस नोट के अनुसार अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही करते हुए हरिश, रामेश्वर और दिनेश को पकड़ा गया। तीनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर धारा 126 एवं 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई।