भुरकुंडा श्री अग्रसेन स्कूल में पारंपरिक तरीके से हुई करम डाल की पूजा, लोकनृत्य व गीत प्रस्तुत कर बच्चों ने लोगों का मन मोहा। बता दें भाई-बहन के निश्छल प्रेम व प्रकृति का पर्व करमा के अवसर पर महोत्सव की शुरुआत करम डाल स्थापित कर उसकी पूजा-अर्चना से हुई। बच्चों ने करमा पर्व से जुड़ी लोककथा भी सुनी। महोत्सव के दौरान करमा के गीत वातावरण में घुलते रहे।